लखीमपुर खीरी (अभिषेक बाजपेयी) निघासन थाना क्षेत्र के लालबोझी गाँव में बीते शुक्रवार शाम 8 बजे साले बहनोई ने गाँव के ही रामलखन की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। प्रभारी थाना निघासन वी के मिश्रा ने बताया की कौशल किशोर और दल्लाराम जो की लोनिया जाति के है शराब के नशे में थे। उधर से आ रहे गाँव के ही रामलखन (40) गोंडिया को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दोनों शराब के नशे में थे कि रामलखन को देखकर गोंडिया लोगों को गाली देने लगे जिसका रामलखन ने विरोध किया। इस पर कौशल ने अपने विकलांग साले दल्लाराम को हत्या के लिए उकसाया। रामलखन की हत्या के मामले में पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों को आलाकत्ल के साथ पकड़कर जेल भेजा हैं।
Similar Posts