अमृतसर (हरदेव प्रिंस) सेमिनार अटैंड कर लौटी एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में पंखे के साथ चुनरी बांधकर खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार रात ग्यारह बजे की है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की सोशल साईंस भाग दो में पढ़ने वाली छात्रा की पहचान 19 वर्षीय रमनप्रीत कौर पुत्री कश्मीर सिंह निवासी छीने के पत्ती रईया के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने छात्रा को रस्सी से उतारकर गुरु नानक देव अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चैकी माहल ने 174 की कार्रवाई करके शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। शाम तक छात्रा का उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। चैकी माहल के इंचार्ज सरबजीत सिंह ने कहा कि रमणप्रीत कौर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में होम साईंस भाग-2 की छात्रा थी। पढ़ाई में इंटेलिजेंट थी। पिछले दो दिन से यूनिवर्सिटी में सेमिनार चल रहा था। शानिवार को सेमिनार अटेंड कर अपने कमरे लौटी तो चुनरी को पंखे के साथ बांधकर खुदकुशी कर ली।
Similar Posts