जयपुर - राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा (एटीएस) ने जयपुर के सिंधी कैंप थाना क्षेत्र से शनिवार को एक व्यक्ति को चलन से बाहर हो चुके 1000 और 500 के नोटों में 63.44 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। सिंधी कैंप पुलिस ने आरोपी पवन शर्मा ने पूछताछ के बाद रविवार को बताया कि आरोपी पवन शर्मा नगर निगम के वार्ड 19 के पार्षद मान पंडित का भाई है।
थाना अधिकारी मनफूल सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से भारी रकम मिलने पर इस मामले की जाँच एटीएस को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि एटीएस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पवन शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी इन नोटों को नए नोट से बदलवाने के लिए जा रहा था। एटीएस ने इस सम्बंध में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है।
Similar Posts