उ0प्र0 के शाहजहांपुर जिले बण्डा थाने के एक सिपाही ने पत्रकार के साथ हाथापाई व दबंगई करते हुए फर्जी मुकद्दमें में फंसाकर अंदर कर देने धमकी दी। पत्रकार को दंबग सिपाही ने दी जान से मारने की धमकी। दरअसल बंडा थाने के सामने एक ब्यक्ति दूसरे ब्यक्ति को पीट रहा था तभी कई पत्रकार पहुंच गये और मामले की जानकारी जुटाने लगे, इसी बीच विना वर्दी पहने बंडा थाने का सूबे की सरकारी बिरादरी का एक दंबग सिपाही पहुंच गया और पत्रकारों को जानकारी जुटाने से रोकने लगा और धमकियां गालियां देते हुए बोला अभी पत्रकारिता करना भुला दूँगा दो मिनट में एनकाउण्टर कर दूंगा।
खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए एवीएन की एप्प इंस्टाल करिये - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ally.avnn
Similar Posts