अशोकनगर - अशोकनगर और जिले की सभी तहसीलों के साथ मुंगावली नगर में भी भारत बंद के आह्वान को लेकर खासा असर देखा जा रहा है प्रशासन सख्ती के साथ कर रहा है मुस्तैदी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात मेडिकल और डॉक्टरों की क्लीनिक छोड़कर पूरे मार्केट बंद मार्केट में पसरा सन्नाटा समस्त जिले में धारा 144 लागू।
मुंगावली से अलीम डायर की रिपोर्ट