बीजेपी सरकारों में खुले करैप्शन और लूट खसोट से देश की जनता ऊब चुकी है,
हालात बता रहे हैं कि जनता अब और ज़्यादा बर्दाश्त करने के मूंड में नहीं हैं,
दरअसल मामला यूपी के बिजनौर ज़िले के थाना किरतपुर का है,
जहां तैनात एक दरोग़ा दो दिन पहले रात के वक्त एक गांव पहुंचा और एक किसान को डरा धमका हाथापाई करके कुछ रकम वसूल लाया,
सुबह होने पर मामला किसान यूनियन के नेताओं तक पहुंच गया,
कुछ ही देर बाद सैकड़ों की तादाद में किसानों ने थाने पहुंचकर थाने को घेर लिया,
किसान नेताओं ने दरोगा से बात की तब दरोगा ने आरोपों को सिरे से नकारना शुरू कर दिया, इसपर किसानों का पारा चढ़ना नैचुरल था, किसान नेता भड़क गये और जमकर दरोगा को लताड़ा,
गौरतलब है कि किसान नेताओं से अबे तबे और खरी खोटी सुनकर भी किरतपुर पुलिस भीगी बिल्ली बनी नज़र आई जबकि यह वही किरतपुर की बहादुर पुलिस है जो सीपीआईएम नेता कामरेड शमशाद हुसैन के मुंह खोलते ही उनके घर पर हमला करती नज़र आती है
आखिर टूटने ही लगा जनता के सब्र का साथ
बीजेपी सरकारों में खुले करैप्शन और लूट खसोट से देश की जनता ऊब चुकी है,
हालात बता रहे हैं कि जनता अब और ज़्यादा बर्दाश्त करने के मूंड में नहीं हैं,
दरअसल मामला यूपी के बिजनौर ज़िले के थाना किरतपुर का है,
जहां तैनात एक दरोग़ा दो दिन पहले रात के वक्त एक गांव पहुंचा और एक किसान को डरा धमका हाथापाई करके कुछ रकम वसूल लाया,
सुबह होने पर मामला किसान यूनियन के नेताओं तक पहुंच गया,
कुछ ही देर बाद सैकड़ों की तादाद में किसानों ने थाने पहुंचकर थाने को घेर लिया,
किसान नेताओं ने दरोगा से बात की तब दरोगा ने आरोपों को सिरे से नकारना शुरू कर दिया, इसपर किसानों का पारा चढ़ना नैचुरल था, किसान नेता भड़क गये और जमकर दरोगा को लताड़ा,
गौरतलब है कि किसान नेताओं से अबे तबे और खरी खोटी सुनकर भी किरतपुर पुलिस भीगी बिल्ली बनी नज़र आई जबकि यह वही किरतपुर की बहादुर पुलिस है जो सीपीआईएम नेता कामरेड शमशाद हुसैन के मुंह खोलते ही उनके घर पर हमला करती नज़र आती है
Similar Posts