- Home » Highlights » नये कप्तान का स्वागत बवाल से
नये कप्तान का स्वागत बवाल से

बरेली के कुछ खददरधारियों की आंख का कांटा यानी कप्तान मुनिराज को बरेली से हटा दिया गया, नये एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने आज चार्ज संभाल लिया, चार्ज लेने के बाद एसएसपी ने साफ कर दिया कि परम्परागत धार्मिक कामों में अड़ंगे बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
यहां मजेदार बात यह रही कि एक तरफ नये कप्तान ने नई परम्परा ना पड़ने देने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ खुराफातियों ने अपनी चाल चल दी
मामला बरेली के थाना देवरनिया के गांव मुगरी नवादा का है,
गांव में उस वक्त दो समुदाय आमने सामने आ गये जब जन्म अष्टमी के जुलूस को नए रास्ते पर निकलने की कोशिश की गई।
नये रास्ते पर जुलूस ले जाने के विरोध पर जुलूस के साथ चल रहे युवकों ने विरोध कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया और पथराव शुरू कर दिया, फिर जवाब में भी पथराव किया जाने लगा,
पत्थर बाजी में कई लोग घायल हुए।
घायलों को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल भेजा।
एसपी आर ए और सीओ बहेड़ी ने मौके पर पहुंचकर काबू किया।
फिलहाल कई थानों की फोर्स और पी ए सी गांव म तैनात करदी गई है।
- Like Us:
- Follow
Similar Posts
