लुधियाना (मेराज) फील्ड गंज जामा मस्जिद में नामाजियों से मुखातिब हुए साही इमाम ने दी नेक नसीहत फिल्ड गंज जामा मस्जिद से जुमा के नमाज के वक्त पंजाब के शाही इमाम मौलाना हाबिब उर्रहमान सनी लुधियानवी ने अपने बयान में कहा कि दूसरों का हक़ मारने वाले पांच वक्त इबादत करते और दान पुण्य भी दिल खोल कर करे इसके बावजूद उनकी कोई इबादत कुबूल नही होती क्योंकी अल्लाह ताआला जुल्म करने वालों को पसंद नही करता शाही इमाम ने कहा कि इबादत से पहले इंसान की नीयत और व्यहवार का ठीक होने बहोत ही जरुरी है उन्होंने कहा कि सच्चा धार्मिक वयक्ति वही है जोकि दूसरे धर्म से संबंध रखने वाले जरूरतमंद लोगों की भी सहायता करता है शाही इमाम मौलाना हबीब उर्रहमान ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए दिलों से जातिवाद और भेद भाव खत्म होना सब से जरुरी है उन्हों ने कहा कि खुदा के दरबार में उसको प्रेम मिलता है जो सभी से प्रेम करता है हम सभी धर्म के लोगों को चाहिए की नेक रास्ते पर चलते हुए हर समय उनकी इबादत करें शाही इमाम ने कहा कि जोभी धनवान दौलत के दम पर दिखा वे के लिए कार्य करना चाहते हैं उनको समाज में वह वही तो मिलती सकती है लेकिन वह खुदा की रहमत से दूर रहेंगे शाही इमाम ने नमाजियों से आह्वान किया कि इस्लामी शिक्छा के अनुसार वक्तिगत तौर पर समाज में से भेदभाव ख़त्म होना चाहिए।
खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए एवीएन की एप्प इंस्टाल करिये -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ally.avnn
लुधियाना (मेराज) फील्ड गंज जामा मस्जिद में नामाजियों से मुखातिब हुए साही इमाम ने दी नेक नसीहत फिल्ड गंज जामा मस्जिद से जुमा के नमाज के वक्त पंजाब के शाही इमाम मौलाना हाबिब उर्रहमान सनी लुधियानवी ने अपने बयान में कहा कि दूसरों का हक़ मारने वाले पांच वक्त इबादत करते और दान पुण्य भी दिल खोल कर करे इसके बावजूद उनकी कोई इबादत कुबूल नही होती क्योंकी अल्लाह ताआला जुल्म करने वालों को पसंद नही करता शाही इमाम ने कहा कि इबादत से पहले इंसान की नीयत और व्यहवार का ठीक होने बहोत ही जरुरी है उन्होंने कहा कि सच्चा धार्मिक वयक्ति वही है जोकि दूसरे धर्म से संबंध रखने वाले जरूरतमंद लोगों की भी सहायता करता है शाही इमाम मौलाना हबीब उर्रहमान ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए दिलों से जातिवाद और भेद भाव खत्म होना सब से जरुरी है उन्हों ने कहा कि खुदा के दरबार में उसको प्रेम मिलता है जो सभी से प्रेम करता है हम सभी धर्म के लोगों को चाहिए की नेक रास्ते पर चलते हुए हर समय उनकी इबादत करें शाही इमाम ने कहा कि जोभी धनवान दौलत के दम पर दिखा वे के लिए कार्य करना चाहते हैं उनको समाज में वह वही तो मिलती सकती है लेकिन वह खुदा की रहमत से दूर रहेंगे शाही इमाम ने नमाजियों से आह्वान किया कि इस्लामी शिक्छा के अनुसार वक्तिगत तौर पर समाज में से भेदभाव ख़त्म होना चाहिए।
Similar Posts