शाहजहांपुर/बंडा (संदीप शर्मा) थाना क्षेत्र के मेन रोडों पर अतिक्रमण इस कदर जारी है की बंडा के मुख्य चैराहे पर करीब एक घंटे एम्बुलेंस को जगह नही मिल पाई जिससे आप जन को जाम से जूझना पडा बता दें की बंडा के सभी रोडो पर लोगो ने अपने खोखे लगा दिये है जिसकी वजह से रोज जाम लगा रहता है जबकि अधिकारियों ने रोडो पर अवैध कब्जे हटाने का आदेश दिया है मगर यह सब खाना पूर्ति रजिस्ट्रो मे ही रह गई।
Similar Posts