- Home » भ्रष्टाचार / घोटाला » गन्दगी की फैक्ट्री है कस्बा मैलानी
गन्दगी की फैक्ट्री है कस्बा मैलानी
27 Jan 2019 4:28 PM GMT
by NITIN GUPTA
मैलानी के गलीयां हो या मुख्य सड़क, कदम कदम पर गन्दगी ही गन्दगी दिखाई देती है।
मुख्य सड़क के किनारे फैली गन्दगी चेयरमैन के कामों का जीता सबूत है, गली मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों पर आवारा घूम रहे सुअरों ने लोगों की जिन्दगी नरक बना रखी है।
नगर में जगह-जगह गंदगी के अंबार से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।
जगह-जगह नालियां चोक हो जाने से पानी सड़ रहा है।
नगर पंचायत अधिषासी अधिकारी आलोक वर्मा और चेयरमैन को तानाशाही की बीमारी है
आदर्श नगर पंचायत का लेबल लगा कार्यालय अखाड़े का रूप ले चुका है।
दरअसल चेयरमैन और ईओ के सिर पर सत्ताई नेताओं का हाथ होने से ये लोग बेलगाम नज़र आ रहे है।
- Like Us:
- Follow
Similar Posts

अधिक समाचार
Copyright @2017-2018, All Rights Reserved