- Home » भ्रष्टाचार / घोटाला » अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को शिक्षा से महरूम कर दिया
अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को शिक्षा से महरूम कर दिया
2 Feb 2018 11:45 AM GMT
by Monu Pandey
बरेली में आज फिर अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
याद दिलादें कि इस अभियान के दौरान अतिक्रमण कर्ताओं की पार्टी हैसियत और पहुंच को देखकर ही जेसीबी हरकत करती है।
बतादें कि पीलीभीत बाईपास पर जहां कुछेक का सामान जब्त करने के साथ ही बीस-पचास हजार रूपये जुर्माना वसूला गया वहीं मेडीसिटी, लाईफ लाईन की सड़क पर की गयी पककी पार्किंग को अभयदान दिया गया।
इसी तरह रामपुर रोड पर एक तरफ मिठाई की दुकान का टीन शेड हटाया और बीस हजार जुर्माना वसूला गया तो दूसरी तरफ इसी दुकान की बगल में बाइक एजेंसी की सड़क पर बनी रेलिंग, भाजपाई की चाय नाश्ते पान की दुकानों की तरफ देखा नही गया।
आज सुभाषनगर इलाके मे एक प्राइमरी स्कूल तोड़ दिया गया, एक्जाम को दौर है और स्कूल तोड़ दिया गया।
बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा ? सीधी तानाशाही दिखाई गयी, गौरतलब है कि गुजरे दिनो इन्ही उमेश गौतम ने सिर्फ अपने स्कूल की खूबसूरती बचाने के लिए शहर को गन्दगी में सड़ाने मे कोई कसर नही छोड़ी थी लेकिन आज बच्चों की साल भर की मेहनत बरबाद करने मे देर नही लगाई।
इसकी सिर्फ एक और बड़ी वजह यह है कि उमेश गौतम के स्कूल में करोड़ पति परिवारो के बच्चे पढ़ते है जबकि इस प्राइमरी स्कूल मे गरीब मजदूरो के बच्चे आते है जिनकी कोई औकात नही होती।
- Like Us:
- Follow
Similar Posts

अधिक समाचार
Copyright @2017-2018, All Rights Reserved