बण्डा रेप काण्ड-राजनीति ने मोड़ दिया मामले का रूख
24 Jan 2018 5:23 AM GMT
by Sandeep Sharma
यूपी के शाहजहांपुर जिले के थाना बण्डा में दो दिन पहले एक महिला ने उसकी बेटी के अपहरण और गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराकर इलाके में सनसनी फेलादी। युवती के दलित होने की वजह से आनन फानन में पुलिस के आला अफसरान भी मोके पर पहुंच गये,
ऊधर मामले में राजनीति भी हरकत में आ गयी और मामले को पूरी तरह से मोड़ दिया गया। युवती के भाई से मीडिया ने बात की तो उसने पहले साफ कहा कि हमने किसी के नाम नहीं लिखाये।
उससे यह पूछे जाने पर कि घटना के समय तुम कहां थे तो उसने कहा कि मैं घर पर ही था और सो रहा था। तआज्जुब की बात है कि जिसकी बहिन का अपहरण हो चुका हो वह घर पर सो रहा था।
उससे पूछा गया कि क्या हुआ था तो उसका कहना है कि मुझे क्या पता मै तो सो रहा था। उसने बताया कि जिसकों मेरी मां ने बताया उनके नाम लिखा दिये।
दूसरी तरफ सुबह अफसरान को जो घटना स्थल दिखाया गया वह युवती के घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर गन्ने का खेत था। और शाम को पुलिस को जो घटना स्ािल दिखाया गया वह युवती के घर से 6-7 सौ मीटर की दूरी पर दूसरा खेत है।
युवती और उसकी मां मीडिया से बात नही कर रही।
मामले में पुलिस चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही क्योंकि पुलिस पर भारी राजनैतिक दबाव डाला जा रहा है।
दरअसल मामले को पूरी तरह से मोड़ दिया गया है। एवीएन के संदीप शर्मा मामले की पड़ताल कर रहे है। जल्दी ही खुलासा करेगे।
- Like Us:
- Follow
Similar Posts

अधिक समाचार
Copyright @2017-2018, All Rights Reserved