अभी लगभग पांच बजे के समय शहर के चैपुला चैराहे पर एसपी ट्रैफिक कार्यालय के सामने सीओ पुलिस की सरकारी बैलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने बीच सड़क पर खड़ी की और चाय नाश्ता करने दुकान में बैठ गया। एवीएन के रिपोर्टर ने बीच सड़क पर वाहन खड़ा देखकर कैमरे में कैद कर लिया। इसपर सिपाही अकड़ने लगा। और उसने अवधेश नामक होमगार्ड को इशारा किया जिसपर अवधेश पत्रकार के पास आया ओर गाली गलौंच करते हुए कैमरा छीन कर फरार हो गया। इसी बीच सिपाही भी वहां से खिसक लिया। पत्रकार ने तुरन्त एसपी सिटी को फोन किया जिसपर एसपी सिटी ने मीटिंग में होने की बात कही।
बरेली।
अभी लगभग पांच बजे के समय शहर के चैपुला चैराहे पर एसपी ट्रैफिक कार्यालय के सामने सीओ पुलिस की सरकारी बैलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने बीच सड़क पर खड़ी की और चाय नाश्ता करने दुकान में बैठ गया। एवीएन के रिपोर्टर ने बीच सड़क पर वाहन खड़ा देखकर कैमरे में कैद कर लिया। इसपर सिपाही अकड़ने लगा। और उसने अवधेश नामक होमगार्ड को इशारा किया जिसपर अवधेश पत्रकार के पास आया ओर गाली गलौंच करते हुए कैमरा छीन कर फरार हो गया। इसी बीच सिपाही भी वहां से खिसक लिया। पत्रकार ने तुरन्त एसपी सिटी को फोन किया जिसपर एसपी सिटी ने मीटिंग में होने की बात कही।
Tags: bareilly camera threat
Similar Posts