यूपी विधान सभा चुनाव दिन बा दिन तेज़ी पकड़ता जा रहा है। हर एक उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंक कर जीत हासिल करने की कोशिश में लगा दिख रहा है। बरेली में जहां एक तरफ़ मुस्लिम वोटों की ख़रीदो फ़रोख्त शुरु हो गई है तो वहीं मुस्लिमों को भागी दारी की बात करने वाली A I M I M सौदागरों का सहारा लिए बगैर अपने बलबूते ही चुनाव लड़ रही है। जबकि बरेली में मुस्लिम वोटों की कई जगह नीलामी चल रही है। कोई गुजरात आतंक के मास्टर माइण्ड को बचाने वाली कांग्रेस के हाथ मुस्लिमों को बेचने में लगा है तो किसी ने मुस्लिम हिमायत की बात करने वाले फारुख़ कुरैशी को अपमानित करने वाली समाज वादी पार्टी से मुस्लिम वोटों की सौदा करली है। लेकिन 124 बरेली सिटी से a i m i m के उम्मीदवार शाहीन रज़ा उर्फ़ राजू शमीम ने आज समर्थकों के साथ शहर में डूर टू डूर जाकर लोगों से वोट और सपोर्ट की अपील की
UP ELECTION 2022