दफ्तरों में अफसरों की पिटाई थानों में वर्दी वालों की कुटाई से भी अफ़सरान और पुलिस वालों को शर्म नहीं आई और लगभग सभी i a s i p c officer ज्यों के त्यों r s s की चमचा गीरी में लगकर ग़ुलाम जनता पर ज़ुल्म ओ सितम करते रहे। अफ़सरान और पुलिस की इसी चमचा गीरी से गदगद होकर भाज पाईयों के हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं। अब हद यहां तक पहुंचे गई कि अब भाज पाई मंचों और बैठकों में अफ़सरान और पुलिस को सम्मानित करने लगे। देखिये वायरल वीडियों में कि योगी का खद दर धारी अफ़सरान को किन किन शब्दों से सम्मानित कर रहा है
BIG NEWS