
पैसा ग़ुलाम जनता का काम भगवा का बरेली : नगर निगम से मशहूर बरेली का भगवा निगम तमाम सरकारी सम्पत्तियों का भगवा करण करने पर तुला दिख रहा है। एक तरफ़ जहां जनता के पैसे की धूल करके ज़री नगरी को नाथ नगरी बताने की कोशिश की जा रही है तो वहीं गुलाम जनता के पैसे से बनाये जा रहे पुलों को मन्दिर बना रहा है निगम। ये तस्वीर प्रेमनगर पार्क की है पार्क का काया कल्प करने में ग़ुलामों से वसूला गये पैसे को झोंका गया और उसपर पर झण्डा भगवा लहराया जा रहा है।