ऐसी कला कारी कि लोग कुर्सियों से चिपके ही रहे।
अमृतसर के अटारी में चुनाव प्रचार के दौरान हुई रैली में लखविंदर वडाली ने कांग्रेस की रैली में रंग ऐसी हुनर दिखाया कि लोग कुर्सियों से चिपके ही रहे।
मुख्यमंत्री के 2 घंटे लेट होने पर रैली में आए लोगो को बैठे रहने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल अमृतसर के अटारी में कांग्रेस उम्मीदवार तरसेम सिंह सियालक के हक़ में कई गयी रैली में मुख्य मंत्री चरणजीत चन्नी दो घंटे हो गये। इस बीच सी एम को सुनने पहुंचे लोगों लखविंदर सिंह वडाली ने लोगों को बैठे रहने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल इस रैली की कमान अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला के हाथ मे थी औजला को पता था कि चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री late हो जांएगे इसलिए उन्हीने लखविंदर वडाली को स्टेज की कमान सौंपी और जिस उम्मीद के साथ औजला ने लख विंदर वडाली से की लखविन्दर वडाली ने उस विस्वाश को टूटने नही दिया और लोगो को कुर्सियों से चिपके रहने मजबूर कर दिया।
UP ELECTION 2022