तौक़ीर के एलान से प्रशासन में हड़कम्प मचा। ज़िला हाई अलर्ट पर रहा। चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात। हरिदूार में धर्म संसद के नाम पर बीजेपी सरकारों के कुछ पालतुओं ने ना सिर्फ़ खुलेआम आतंक की धमकियां दीं बल्कि एक साथ लाखों मुसलमानों को कत्ल करने की घोषणायें की। मामला तूल पकड़ा तब महाराष्ट्र पुलिस ने एक को दबोच लिया जबकि नरसिंह और वसीम को उत्तराखण्ड सरकार ने गोद में छुपा रखा है।
BIG NEWS