रेल बना रही है एक और नया मन्दिर। सत्ता हथियाने के लिए बी जे पी हिन्दू राष्ट्र का जो वायरस छोड़ा है। उस वायरस की चपेट में सरकारी कहलाने वाले लगभग सभी विभाग पूरी तरह आ चुके हैं या ये कहें कि सभी विभागों को उनके मूल कार्य छोड़ कर सरकारी कैम्पसों में नये नये मन्दिर बनाने में लगे हैं। रेलवे भी विभाग की ज़मीनों पर मन्दिरों के निर्माण में लगातार लगा दिख रहा है। हाल ही में बरेली सिटी स्टेशन पर मढ़ी नाथ ओवर ब्रिज पर रेलवे मन्दिर के निमार्ण की तैयारी कर रहा है
BIG NEWS