ख़बर का असर। ख़बर चलने के बाद आचार संहिता लागू होते हुए भी नया काम शुरु कर दिया गया। दरअसल देखा जा रहा है कि 2013 के बाद से चुनाव आयोग बीजेपी के सामने डरा सहमा नज़र आ रहा है। जो तस्वीरें आप देख रहे हैं ये है 125 बरेली कैण्ट के गांव सनैया खनसिंह की। ये वही जगह से जिसके हालात हमने दो हफ़्ते पहले आपको दिखाये थे ख़बर वायरल होने के बाद भाजपाई उम्मीदवारों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए आचार संहिता के बीच ही भगवा निगम ने गलियां बनाना शुरु करदीं। हमने फिर गांव वालों से बात की तो गांव वालों ने बताया कि हमारे गांव में मुस्लिम एरियों को छोड़कर काम कराता है मेम्बर।
UP ELECTION 2022