तस्वीरें है बरेली ज़िले की भोजीपुरा विखान सभा के गांव पिपरया की। यहां के जो हालात तस्वीरों मे आप देख रहे है ये साल दो साल से नहीं बल्कि 15-20 साल से हैं। मौजूदा बीजेपी विधायक तो दबंगई में है। गांव वालों को फटकार कर भगा देना का लाईसेंस योगी ने दे रखा है। लेकिन बहोरन लाल मौर्या से पहले शहजिल इस्लाम को लोगों ने विधायक बनाया सरकार ने मंत्री बनाया लेकिन शहजिल इस्लाम ने इस इलाक़े को पलट कर नहीं देखा। अब फिर शहजिल इस्लाम विधायक बनने के सपनों के साथ इन्हीं वोटरों के सामने दामन फैलाये हैं।
UP ELECTION 2022