बसपा नेता प्रतीक पांडेय ने कहाँ कुछ लोगों के मन में यह भय है कि 2 ब्राह्मण प्रत्याशियों के लड़ने से कटेहरी विधान सभा में कुर्मी समाज के नेता को बढ़त मिलेगी यह भ्रांति आगामी चुनाव परिणाम के दिन गलत सिद्ध होगी, उन सभी को मैं यह याद दिलाना चाहूंगा कि हम सर्व-समाज के और खासकर युवाओं एवं महिलाओं के भरपूर वोटों के आधार पर यह चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे है ना कि केवल जातिगत आधार पर ।। हमें दलित एवं ब्राह्मण समाज के साथ-साथ भारी संख्या में छत्रिय समाज, कुर्मी समाज , राजभर समाज , हमारे मुसलमान भाई एवं अति पिछड़ा समाज के हर वर्ग एवम बिरादरी के लोगों का भारी समर्थन प्राप्त है ।। विचलित मत होइए मौजूदा स्थिति में भी हम एक लाख प्लस वोटों पर है ।। जिन गणमान्य सदस्यों को उनकी पार्टियों द्वारा टिकट दिया गया है उन सभी को बधाई एवं अभिनंदन ।। पूर्ण रूप से चुनाव प्रचार तो आज से प्रारंभ है ।। "आरंभ है प्रचंड" बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद । बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद । जय भीम, जय भारत , जय सर्व समाज ।।
UP ELECTION 2022